उत्तराखंड सरकार ने दो नोडल अधिकारी नियुक्त किए, यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड की लोगो की जानकारी के लिए,

0
80
खबर को सुने

रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद पैदा हुई स्थिति में यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के निवासियों की जानकारी इकट्ठा करने के लिए उत्तराखंड सरकार ने दो पुलिस अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
अपर सचिव द्वारा जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि उत्तराखंड राज्य के उक्रेन में निवासरत नागरिकों की सुरक्षा के संबंध में उनके परिजनों से प्राप्त सूचना को संकलित करने के लिए दो अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।  पी रेणुका देवी डीआईजी कानून व्यवस्था को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, साथ ही प्रमोद कुमार पुलिस अधीक्षक को सहायक नोडन अधिकारी नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारियों से अपेक्षा की गई है कि उक्रेंन में निवासरत उत्तराखंड के नागरिकों के परिजनों से प्राप्त हो रही सूचनाओं का संकलन करते हुए गृह विभाग को सूचनाएं उपलब्ध कराएंगे। उक्रेंन में हो रहे युद्ध को लेकर सोशल मीडिया में कई तरह की सूचनाएं संचारित हो रही हैं, जिससे परिजनों में भय का माहौल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here