spot_img
HomeExclusiveकांग्रेस ने सोशल मीडिया में वायरल पोस्टल बैलेट वीडियो की शिकायत...

कांग्रेस ने सोशल मीडिया में वायरल पोस्टल बैलेट वीडियो की शिकायत की मुख्य निर्वाचन अधिकारी,

प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में कांग्रेसजनों के प्रतिनिधिमंडल नें मुख्य निर्वाचन अधिकारी से देहरादून सचिवालय में भेंट कर सेवारत सैनिकों के डाक मतपत्रों सहित सर्विस मतदाता, सेवारत निर्वाचन ड्यूटी में लगे कर्मी, दिव्यंाग 80 उम्र  से अधिक आयु के मतदाताओं के संबध में एक ज्ञापन दे पोस्टल बैलेट की मतदान प्रक्रिया को पारदर्शी  बनाये रखनें की मांग की है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सैनिक मतदाताओं के डिडिहाट विधानसभा क्षेत्र में डाक मतपत्रों पर भाजपा तथा निर्दलिय उमीदवार  के पक्ष में मतदान करते हुए एक विडियों क्लीपिंग भी पैन ड्राईव में प्रमाण के रूप में उपलब्ध कराकर कहा की इस विडियों क्लीपिंग से स्पश्ट है की डाक मतपत्रों का दुरूपयोग किया गया है जिससे चुनाव आयोग के स्वतंत्र व निष्पक्ष  चुनाव करानें की भावना का भी उलंघन हुआ है।
उन्होनें आग्रह किया की डाकमतत्र संबधित मतदाता तक पहुंचा या नहीं  इसकी उच्चस्तरिय जांच होनी चाहिए और यह सुझाव भी दीया गया की सेवारत मतदाताओं के मतपत्रों का दुरूप्योग ना हो इसके लिए कोई पारदर्शी व्यवस्था बनाई जानी चाहिए क्यौंकी दूर दराज अपनी ड्यूटी पर तैनात सेवारत सैनिकों के मतपत्र का दुरूप्योग रोका जा सके।
वहीं उन्होनें सेवारत कर्मीयों, दिव्यंाग व 80 उम्र से उपर के मतदाताओं के संबध में भी मतदान प्रक्रिया के सुधार पर भी बल दिया और उसको भी पारदर्शी व्यवस्था बनाए जानें का सुझाव दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Must Read

spot_img