वर्तमान में उत्तराखंड महिला मोर्चा भाजपा की मीडिया प्रदेश प्रभारी ऋतु मित्रा उत्तराखंड के देहरादून जिले में पली बढ़ी एव उनकी प्रारंभिक शिक्षा, सेंट थॉमस देहरादून से व स्नातक शिक्षा हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय गढ़वाल से पूर्ण हुई , ऋतु मित्रा ने अपनी पढ़ाई पूर्ण कर फैशन डिजाइनिंग कोर्स एवं कंप्यूटर कोर्स का अध्ययन किया 1999 में उनका विवाह देहरादून के एक शिक्षित प्रतिष्ठित बंगाली परिवार के देवाशीष मित्रा जो एक व्यवसायी है,के साथ हुआ 2005 में उन्होंने फैशन बुटीक खोला अपने व्यवसाय के साथ साथ राजनीति में भी भली-भांति सफल संचालन कार्य किया इसी के साथ साथ राजनीति अपने सफर की शुरुआत वर्ष 2010 से भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर की व वर्ष 2017 में भारतीय जनता पार्टी में महिला मोर्चा की मीडिया प्रभारी के रूप में संगठन ने महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई व 2022 में विधानसभा के चुनाव में पार्टी संगठन ने एक डोईवाला विधान सभा मे चुनाव सहप्रभारी पद पर अहम जिम्मेदारी दी, ऋतु मित्रा जी ने अपनी सेवाएं पार्टी के पक्ष में निरंतर 2010 से सक्रिय रुप में निभा रही है, टिहरी लोकसभा की राजपुर रोड विधानसभा की निवासी होने पर,लोकसभा का चुनाव रहा हो या विधानसभा का चुनाव रहा हो या नगर निगम देहरादून का चुनाव रहा हो पूर्ण रूप से भागीदारी निभाकर पार्टी के पक्ष में कार्य किए हैं,भारी मतों से विजय दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, वर्ष 2017 से लगातार में प्रदेश महिला मोर्चा प्रदेश मीडिया प्रभार के दायित्व पर बनी हुई है,जिसमे आप पोस्ट की शुद्धता व ख्याति से कार्य की गुणवत्ता माप सकते है। इसके अतिरिक्त में अन्य सामाजिक संग़ठनो में भी बराबर सहभागिता निभा कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराती है, नगर के प्रमुख संग़ठन “नागरिक परिषद” में सहसचिव के पद पर रहकर जनसमस्याओं के निराकरण के लिये निरन्तर समाज के बीच मे रहकर मदद व प्रयास करती रहती है जिसका सम्पूर्ण लाभ भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में जाता है। गत 2 वर्षों से देश मे आये कोरोना काल संकट में भी जो संभव हुआ ऋतु मित्रा के द्वारा जरूरत मन्दो को मदद पहुचाने का कार्य बड़े ही साहस के साथ किया,जैसे,ऑक्सीजन मास्क,सेनीटाइजर,रेमडी सीवर इंजेक्शन हो या कच्चा पक्का राशन हर सम्भव जरूरत मन्दों को उपलब्ध करवाने में अहम भूमिका निभाई, ऋतु मित्रा एक कुशल व्यवहार व शिक्षित सभ्य शालीन,व पार्टी के प्रति पूर्ण समर्पित कुशल नेत्री है, जो भाजपा पार्टी की कर्मठ व झुझारू नेता के रूप में बड़ी तेजी से अपनी पहचान बनाकर आगे बढ़ रही है, निश्चित ही आने वाले समय मे ऋतु मित्रा को जो भी दायित्व मिलेगा उसका लाभ समाज को जरूरतमंदों को लाभ पहुचायेगा |
*राजनीति जीवन परिचय*
नाम-ऋतु मित्रा
जन्म स्थान- देहरादून,उत्तराखंड लोकसभा- टिहरी,
विधानसभा- 20राजपुर रोड देहरादून
शिक्षा -ग्रेजुएट,देहरादून
कोर्स – फैशन डिजाइनर,कंप्यूटर
भाषा -हिंदी,इंग्लिश,बंगाली,
जन्म-12/4/1979 देहरादून
शादी-19 नवंबर 1999 बंगाली परिवार निवासी देहरादून
पति -श्री देवाशीष मित्रा जी (व्यवसायी)
संतान-1-रिशिता मित्रा,21वर्ष(पुत्री) 2- सुब्रत मित्रा,16 वर्ष(पुत्र)
माता जी का नाम-श्रीमती डॉ. स्नेह लता वर्मा
पिता जी का नाम-श्रीमान डॉक्टर आर.के .वर्मा