HomeExclusiveभारत के पत्रकार जगत की मुझ में रुचि बनी रही-हरीश रावत

भारत के पत्रकार जगत की मुझ में रुचि बनी रही-हरीश रावत

हरीश रावत ने अपनी पोस्ट पर लिखा

2017 में #विधानसभा_चुनाव हारने के बाद भी भारत के पत्रकार जगत की मुझ में रुचि बनी रही। मैं अपने पत्रकार दोस्तों का जिनमें बड़े-बड़े मूर्धन्य नाम हैं, भारत के पत्रकार जगत का कौन सा ऐसा शीर्ष नाम है जिसके साथ मैं साक्षात्कार नहीं दे पाया हूं। हां दो नाम जरूर हैं मैं, प्रभु चावला जी के बार-बार आग्रह के बाद भी उनके साथ तीखी बातचीत में सम्मिलित नहीं हो पाया और उसी प्रकार से रजत शर्मा जी के साथ कुछ बातचीत करने की मेरी दिली इच्छा थी, वह पूरी नहीं हो पाई। अन्य सभी #पत्रकार_बंधुओं व एंकर साहिबान से शायद मुझे बातचीत करने और उनके प्रश्नों का उत्तर देने का सौभाग्य मिला है और कई बातचीतें बड़ी दिलचस्प हैं, उनको जब किसी ने कभी मुझे दिखाया है तो मैंने खुद उस बातचीत के रोमांच को अनुभव किया है और मैं समझता हूं वो सारी बातचीतें मेरी निजी नहीं है बल्कि मेरी सार्वजनिक जीवन की एक ख्याति हैं, तो वह बातचीत लोगों के सम्मुख रहनी चाहिए। केवल एक समय विशेष तक की नहीं बल्कि आगे के लिए हैं तो मैंने निश्चय किया है चाहे 8-9 चरणों में ही सही लेकिन मैं पिछले 5 साल में विभिन्न इस तरीके के प्रेस साक्षात्कारों का ब्यौरा अपनी फेसबुक पेज पर डालूंगा और मुझे पूरा विश्वास है कि मेरे मित्रगणों, मेरे चाहने वाले लोगों को मेरी इस साक्षात्कार डायरी में अवश्य दिलचस्पी रहेगी और इस काम को 10 मार्च को जब चुनाव की मतगणना के साथ एक नई #दहलीज पर मैं पांव रख रहा हूंगा तो उस समय इसके प्रथम चरण को मैं आपके साथ साझा करना चाहूंगा, आप सब 10 मार्च को प्रातः 08:00 बजे तक प्रतीक्षा करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read