HomeExclusiveगुजरात के डांडिया और पंजाब के लोहड़ी की तरह ही इगास भी...

गुजरात के डांडिया और पंजाब के लोहड़ी की तरह ही इगास भी बनेगी उत्तराखंड की पहचान:अनिल बलूनी

 

गढ़वाल से लोक सभा सांसद एवं भाजपा के मुख्य प्रवक्ता तथा पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने आज सांस्कृतिक नगरी पौड़ी के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में उत्तराखंड की लोकसंस्कृति के पावन लोकपर्व इगास महोत्सव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार से लोक सभा सांसद  त्रिवेंद्र सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री  तीरथ सिंह रावत, पूर्व विधायक  मुकेश कोली, भाजपा नेता  मनीष खंडूरी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष  यशपाल बेनाम, पौड़ी जिला भाजपा अध्यक्ष  कमल किशोर रावत सहित शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

इस अवसर पर अनिल बलूनी ने कहा कि यह हम लोगों के लिए बहुत ही आनंद का क्षण है और हम लोगों के लिए बहुत ही प्रसन्नता का विषय है कि पिछले कुछ समय से हमने जब इगास मनाना शुरू किया तो आज इस वर्ष हम देख रहे हैं कि पूरे उत्तराखंड में और उत्तराखंड में भी क्यों, देश भर में और दुनिया भर में रहने वाले उत्तराखंडी जहां-जहां हैं, वे सब लोग इगास मना रहे हैं और इगास का यह रूप देख के हम सबको प्रसन्नता हो रही है। हम लोगों ने पिछले कुछ सालों में इसको घर-घर पहुंचाने का प्रयास किया है। मैं उत्तराखंड के सभी लोगों को और देशवासियों को इगास की हार्दिक बधाइयां एवं शुभकामनाएं देता हूँ।

भाजपा सांसद ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  का जो विजन रहा है कि जो हमारे लोकपर्व विलुप्त होते जा रहे हैं, उन लोक पर्वों को कैसे हम पुनर्जीवित कर सके। हमने उन्हीं से ये प्रेरणा लेते हुए हम सभी लोगों ने प्रयास किया और आज यह हम सफल भी होते दिख रहे हैं। आज पूरे राज्य और पूरे उत्तराखंडी समाज में इगास मनाया जा रहा है।

अनिल बलूनी ने कहा कि आने वाले समय में हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि जैसे गुजरात में नवरात्रि में डांडिया की चर्चा होती है, जैसे असम के बिहू की चर्चा होती है, जैसे पंजाब के लोहड़ी की चर्चा होती है, इसी प्रकार से जब भी उत्तराखंड की चर्चा हो तो उसमें इगास लोकपर्व की भी जरूर चर्चा हो। इस तरह से पूरे देश में हम इगास को स्थापित करना चाहते हैं और इसमें सब लोगों का, सभी उत्तराखंडी समाज का हमको सहयोग चाहिए और मिल भी रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read