spot_img
HomeExclusiveआपदाग्रस्त गॉवों का दौरा कर नेता प्रतिपक्ष  यशपाल आर्य ने सरकार पर...

आपदाग्रस्त गॉवों का दौरा कर नेता प्रतिपक्ष  यशपाल आर्य ने सरकार पर लगाए आरोप

देहरादून राजधानी से 5 किलोमीटर दूर आपदा के बाद आपदा प्रबंधन के ये हाल हैं तो राज्य के दूरस्थ इलाकों की कल्पना करना मुश्किल है।” देहरादून के रायपुर और टिहरी सकलाना पट्टी के आपदाग्रस्त गॉवों का भ्रमण कर नेता प्रतिपक्ष  यशपाल आर्य ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा।

यशपाल आर्य देहरादून के रायपुर विकासखंड के सरखेत ग्राम सभा के तिमली , भैंसवाढ गाँव , घंटु का सेरा सेरखी का भ्रमण किया । सरखेत ग्राम सभा के इन गांवों में 5 लोग और उसके सामने टिहरी के ग्वाड़ गांव में 12 लोग गायब हैं । ग्वाड़ में 2 लोगों के मृत शरीर मिल गए हैं।
इस इलाके में सैकड़ों बीघा जमीने , सैकड़ों घर और पशु मलबे से समाप्त हो गए हैं । बेघर लोगों को माल देवता स्कूल में रखा गया है । नेता प्रतिपक्ष से आपदा में बेघर लोगों ने मांग रखी कि , “सरकार राशन और अहेतुक राशि देने के बजाय हमारा सुरक्षित स्थानों में पुनर्वास करे।” यशपाल आर्य ने आश्वासन दिया कि , वे बेघर पीडितों का पूरा साथ देंगे ।
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने आरोप लगाया कि, सरकार ने 2013 की आपदा से भी सीख नही ली है , राजधानी के पास के इलाके में भी बिभागों का ” रिस्पांस पीरियड” ठीक नही है। उन्होंने सरकार को सलाह दी कि , ” मुख्यमंत्री जी को तुरंत बरिष्ठ अधिकारियों की बैठक कर इस आपदा ही नहीं बल्कि किसी भी संभावित घटना के लिए तैयारी करनी चाहिए।”
नेता प्रतिपक्ष  यशपाल आर्य के साथ केदारनाथ के पूर्व विधायक मनोज रावत , बरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रभु लाल बहुगुणा , कांग्रेस प्रवक्ता सूरत सिंह नेगी , जिला पंचायत सदस्य अश्वनी बहुगुणा , पूर्व जिला पंचायत सदस्य विनीत डोभाल , पूर्व प्रधान सरखेत विजेंद्र पंवार , प्रधान सरखेत नीलम कोतवाल , संजय कोतवाल, पार्षद अनिल छेत्री , महेंद्र सिंह पंवार , सुरेश नेगी, रायपुर ट्रक यूनियन वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारीगण भी थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Must Read

spot_img