HomeExclusiveगढ़वाल सांसद अनिल ने थराली, चेपड़ो आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया स्थलीय...

गढ़वाल सांसद अनिल ने थराली, चेपड़ो आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया स्थलीय निरीक्षण, प्रभावित परिवारों से की मुलाकात

चमोली जिले के थराली व चेपड़ो गांव और आस-पास के अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने  स्थलीय निरीक्षण किया और आपदा में हुए क्षति का जायजा लिया। इस दौरान सभी प्रभावित परिवारों और राहत शिविर में रह रहे पीड़ित परिवारों  से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना और उनकी समस्याओं को सुना तथा उन्हें हर संभव सहयोग हेतु आश्वस्त किया।

गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने चमोली के  जिलाधिकारी के साथ क्षेत्र में चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की और प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता समय पर पहुंचाने के साथ उनके हर आवश्यकताओं का पूरा ध्यान रखा जाए। जिलाधिकारी को आपदा से हुए नुकसान का विस्तृत रिपोर्ट बनाने के भी दिशा-निर्देश दिए।

गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि आपदा की इस विषम घड़ी में हम सब लोग आप सभी के साथ मजबूती से खडे है और आपकी मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read