HomeNational News8 मई को सुबह 6.15 पर खुलेंगे भगवान् बदरीनाथ धाम के...

8 मई को सुबह 6.15 पर खुलेंगे भगवान् बदरीनाथ धाम के कपाट ,

बसंत पंचमी के धार्मिक पर्व पर नरेंद्र नगर स्थित टेहरी नरेश के राज दरबार में महाराजा मनुजेंद्र शाह ने श्री गणेश व पंचांग पूजा के बाद बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि 8 मई घोषित की है। 8 मई को प्रातः 6.15 ब्रह्म बेला में भगवान बद्री विशाल के कपाट खुलेंगे ।इसके साथ ही बद्रीनाथ धाम की पूजा में 6 माह तक अभिषेक पूजा में प्रयुक्त होने वाले तिलों के तेल को पिरोने की तिथि 22 अप्रैल निश्चित की गई है। इससे पूर्व भगवान बद्री विशाल का तेल कलश गाडू घड़ा बद्रीनाथ धाम के पुजारी समुदाय डिमरी धार्मिक पंचायत के प्रतिनिधियों द्वारा नरेंद्रनगर राज महल पहुंचाया गया। पूजा कार्य पंडित उनियाल ने सम्पन्न की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read