पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कार्यकारी अध्यक्ष रंजीत रावत के बीच जंग और तेज हो गई है रंजीत रावत ने हरीश रावत पर आरोप लगाए कि हरीश रावत ने विधानसभा चुनावों में खरीद फरोख्त कर टिकट बांटे है इस पर हरीश रावत ने पटवार करते हुए का लिखा है कि मैं ना सिर्फ एक प्रदेश का मुख्यमंत्री रहा बल्कि पार्टी में कहीं महत्वपूर्ण पदों में रह चुका हूं और ऐसे में एक व्यक्ति मुझ पर इतने गंभीर आरोप लगा रहा है और उसको प्रचार प्रसार एक भी करवा रहा है तो यह गंभीर हो जाता है मैं भगवान से यही प्रार्थना करता हूं कि कांग्रेस पार्टी मेरे पर लगे इन आरोपों के आलोक में मुझे पार्टी से निष्कासित करें
हरीश रावत ने पोस्ट में लिखा
#पद और पार्टी टिकट बेचने का आरोप अत्यधिक गंभीर है और यदि वह आरोप एक ऐसे व्यक्ति पर लगाया जा रहा हो, जो मुख्यमंत्री रहा है, जो पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष रहा है, जो पार्टी का महासचिव रहा है और कांग्रेस कार्यसमिति का सदस्य है और आरोप लगाने वाला व्यक्ति भी गंभीर पद पर विद्यमान व्यक्ति हो और उस व्यक्ति द्वारा लगाये गये आरोप को एक अत्यधिक महत्वपूर्ण पद पर विद्यमान व्यक्ति व उसके सपोटर्स द्वारा प्रचारित-प्रसारित करवाया जा रहा हो, तो यह आरोप और भी गंभीर हो जाता है। यह आरोप मुझ पर लगाया गया है। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूँ कि कांग्रेस पार्टी मेरे पर लगे इस आरोप के आलोक में मुझे पार्टी से निष्कासित करे।
होली बुराईयों के समन का एक उचित उत्सव है, होलिका दहन और #HarishRawat रूपी बुराई का भी इस होलिका में कांग्रेस को दहन कर देना