HomeExclusiveआखिर तैयार हुआ स्थानीय प्रशासन,डाक विभाग के हैंडओवर हुआ कोटद्वार पासपोर्ट ऑफिस,अनिल...

आखिर तैयार हुआ स्थानीय प्रशासन,डाक विभाग के हैंडओवर हुआ कोटद्वार पासपोर्ट ऑफिस,अनिल बलूनी की दृढ़ता का असर,

देहरादून। कोटद्वार में पासपोर्ट ऑफिस शुरू होने की राह आखिरकार साफ हो गई है। गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी की कड़ी नाराज़गी और लगातार प्रयासों के बाद आज जिला प्रशासन ने कोटद्वार तहसील परिसर में तैयार पासपोर्ट ऑफिस को पोस्टल विभाग को औपचारिक रूप से हैंडओवर कर दिया।

विदित हो कि सांसद अनिल बलूनी के प्रयासों से विदेश मंत्रालय ने मार्च माह में ही पासपोर्ट ऑफिस की मंजूरी दे दी थी। इसके बाद उन्होंने अपनी सांसद निधि से 12 लाख रुपये भी उपलब्ध कराए, जिससे जुलाई माह तक कार्यालय का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया था।

हालांकि कार्यालय तैयार होने के बावजूद जिला प्रशासन द्वारा इसे पोस्टल विभाग को हैंडओवर नहीं किया जा रहा था, जिसके चलते काम शुरू होने में देरी हो रही थी। इस लापरवाही पर सांसद बलूनी ने जिला प्रशासन से कई बार आपत्ति जताई और कार्रवाई की मांग की।

सांसद की सख्ती और हस्तक्षेप के बाद आज पासपोर्ट ऑफिस को पोस्टल विभाग को सुपुर्द कर दिया गया है। इससे कोटद्वार और आसपास के हजारों लोगों को अब पासपोर्ट के लिए देहरादून या अन्य शहरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। यह कदम क्षेत्र के लिए एक बड़ी सौगात साबित होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read