उत्तराखंड के उत्तरकाशी का गंगोत्री नेशनल पार्क कई दुर्लभ प्रजाति के वन्यजीवों के लिए विश्व प्रसिद्ध है। उत्तरकाशी के गंगोत्री नेशनल पार्क में हिम तेंदुए की ऐसी दुर्लभ प्रजाति है जिसका दिखाना बहुत मुश्किल से होता है गंगोत्री नेशनल पार्क के ट्रैप कमरे में नेलांग घाटी में हिम तेंदुवे snow Leopard की ये दुर्लभ तस्वीर कैद हुई है। कि गंगोत्री नेशनल पार्क में 3500 मीटर की ऊंचाई से अधिक क्षेत्र में पाया जाने वाले हिम तेंदुआ snow Leopard बहुत ही दुर्गम प्रजाति है।