spot_img
HomeExclusiveबागेश्वर विधानसभा से निर्वाचित प्रत्याशी पार्वती दास ने विधायक पद की शपथ ली

बागेश्वर विधानसभा से निर्वाचित प्रत्याशी पार्वती दास ने विधायक पद की शपथ ली

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को विधानसभा में बागेश्वर विधानसभा से निर्वाचित प्रत्याशी  पार्वती दास के शपथ ग्रहण समारोह में प्रतिभाग किया। विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खंडूड़ी भूषण ने श्रीमती पार्वती दास को विधायक पद की शपथ दिलाई।

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा की नव निर्वाचित सदस्य श्रीमती पार्वती दास को शुभकामनाएं दी और बागेश्वर की जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बागेश्वर के इतिहास में पहली बार बागेश्वर की जनता ने महिला प्रत्याशी को अपना विधायक चुना है। बागेश्वर के विकास के लिए स्व. श्री चंदनराम दास द्वारा जिन कार्यों को आगे बढ़ाया गया था, अब इन कार्यों को श्रीमती पार्वती दास तेजी से आगे बढ़ाएंगी।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री  प्रेमचंद अग्रवाल, सौरभ बहुगुणा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष  महेंद्र भट्ट उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Must Read

spot_img