spot_img
HomeExclusive20 नवम्बर को क़ेदारनाथ उपचुनाव , बीजेपी की साख है दावँ पर...

20 नवम्बर को क़ेदारनाथ उपचुनाव , बीजेपी की साख है दावँ पर तो कॉंग्रेस का इंतिहान

उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव का शंखनाद हो चुका है। चुनाव आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने आगामी चुनावों की तिथियों की घोषणा करते हुए रिक्त चल रही केदारनाथ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की तारीख के बारे में भी जानकारी दी है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने केदारनाथ सीट पर 20 नवबंर को मतदान होने का एलान किया है। वहीं 23 नवंबर को मतगणना होगी।केदारनाथ विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की शैलारानी रावत विधायक थीं और उनके निधन के बाद से ही यह सीट रिक्त है। माना जा रहा है कि इस सीट पर भाजपा-कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर है।92 हजार मतदाताओं वाली केदारनाथ विधानसभा सीट पर यह उपचुनाव पूर्व विधायक शैलारानी रावत के निधन के बाद हो रहा है. इस सीट पर जीत हासिल करने के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों ने पूरी ताकत झोंक रहे हैं. भाजपा ने मंडल स्तर से लेकर बूथ स्तर तक की जिम्मेदारियां सौंप दी हैं, और कार्यकर्ताओं को दूरस्थ क्षेत्रों में बूथ स्तर पर प्रचार-प्रसार के लिए भेजा गया है. इसके अलावा, भाजपा के विधायक, सांसद, और मंत्री भी पहले से ही केदारनाथ उपचुनाव की तैयारी में जुटे हुए हैं.

केदारनाथ फतह करने के लिए प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने पूरा जोर लगाया हुआ है।  भाजपा ने मंडल से लेकर बूथ स्तर पर एक-एक कार्यकर्ता को जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिसकी मॉनीटरिंग की जा रही है। जिला व ब्लॉक स्तर के सभी पदाधिकारियों को दूरस्थ गांवों में जनसंपर्क के लिए कहा है, जिनसे प्रतिदिन की रिपोर्ट मांगी जा रही है। भाजपा इस उप चुनाव में किसी भी स्तर पर कोई कमी नहीं रखना चाहती। सरकार के कैबिनेट मंत्री, विधायक से लेकर जिला स्तरीय पदाधिकारी व कार्यकर्ता केदारनाथ विस के गांव-गांव जाकर एक-एक मतदाता से संपर्क कर रहे हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img
spot_img

Must Read

spot_img