HomeExclusiveगृह मंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी...

गृह मंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने,

दिल्ली प्रवास पर मौजूद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट की। लगभग एक घण्टे तक चली इस मुलाकात में मुख्यमंत्री ने अमित शाह को पिछले दिनों राज्य में विभिन्न जगह आई दैवीय आपदा और उन क्षेत्रों में किए गए आपदा प्रबन्धन, राहत व बचाव कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। दोनों नेताओं के बीच पुलिस आधुनिकीकरण के मुद्दे पर भी विचार विमर्श हुआ।

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी और गृह मंत्री अमित शाह के बीच बुधवार को  लगभग 3 बजे मुलाकात हुई। यह मुलाकात लगभग एक घण्टे तक चली। मुलाकात का ब्यौरा देते हुए मुख्यमंत्री श्री धामी ने बताया कि इस दौरान राज्य के विकास को लेकर बृहद चर्चा हुई। खासतौर पर उन्होंने अमित शाह को दैवीय आपदा से राज्य में हुई क्षति के बारे में जानकारी दी। अमित शाह ने आश्वासन दिया है कि सुख दुख में केन्द्र सरकार मजबूती से उत्तराखण्ड की जनता के साथ खड़ी है और आगे भी रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read