उत्तराखंड में चुनावी परिणाम से पहले कांग्रेस के सभी बड़े नेता एकजुट होकर मंथन कर रहे हैं। अमूमन चुनावी परिणाम आने के बाद कांग्रेस सक्रिय होती थी,,, लेकिन इस बार बन रहे चुनावी समीकरणों को देखते हुए कांग्रेस महामंथन में पहले ही जुट गई है।शुरुआती दौर से ही पोस्टल बैलट को लेकर कांग्रेस लगातार आरोप लगाते दिखाई दे रही है, कांग्रेस ने अपनी बैठक में पोस्टल बैलट को भी अहम मुद्दा बनाया। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने ये भी कहा कि भाजपा ने उत्तराखंड में ऐसे लोगों को भेज दिया है जो तोड़फोड़ में माहिर हैं, अपने लोगों को सुरक्षित रखने और अपने जिताऊ प्रत्याशियों का हम हर सहयोग करेंगे। गणेश गोदियाल ने कहा कि बीजेपी प्लान बी पर काम कर रही है, हमारा कर्तव्य है कि हम अपने लोगों का सहयोग करें।कांग्रेस के बयानों को लेकर ज़ाहिर है की कांग्रेस किसी भी कीमत पर अपने कुनबे में भाजपा को सेंधमारी करने से रोकने का पूरा प्लान तैयार कर रही है।