spot_img
HomeExclusiveप्रत्याशियों के खिलाफ भितरघात करने वालो के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए-बिशन सिंह...

प्रत्याशियों के खिलाफ भितरघात करने वालो के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए-बिशन सिंह चुफाल

उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी के कई प्रत्याशियों ने अपनी विधानसभा सीट पर भितरघात की आशंका जाहिर की है। पार्टी के अंदर चल रही इस जद्दोजहद के बीच सरकार में कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने भी इस मामले पर बोलते हुए कहा कि पार्टी के प्रत्याशी बागियों से घबरा रहे हैं ऐसे भी विभिन्न विधानसभा सीटों पर भितरघात करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए।भाजपा में भितरघात को लेकर चल रही बहस अभी खत्म नहीं हुई है दरअसल इस मामले पर अब कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने भी अपनी बात रखते हुए साफ किया है कि भले ही उनकी विधानसभा में कोई भी भितरघात ना हुआ हो लेकिन कुछ प्रत्याशी बागियों की मौजूदगी से घबरा रहे हैं उन्होंने कहा कि वैसे तो केंद्र की सरकार के बेहतर काम की बदौलत उत्तराखंड में भाजपा पूर्ण बहुमत से आ रही है और लोग योजनाओं के लाभ को स्वीकार भी कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि भितरघात किन विधानसभा सीटों पर हुआ है यह रिपोर्ट पार्टी संगठन तैयार करेगा, और उसके बाद ही विभिन्न विधानसभा सीटों पर हुए भितरघात की असल स्थिति सामने आ पाएगी लेकिन इतना जरूर है कि जिन भी लोगों ने पार्टी में प्रत्याशियों के खिलाफ भितरघात किया है उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img
spot_img

Must Read

spot_img