spot_img
HomeExclusiveअनिल बलूनी की केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से मुलाकात, गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र में...

अनिल बलूनी की केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से मुलाकात, गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र में हवाई सेवाओं के विस्तार को लेकर बातचीत की

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री  के राममोहन रेड्डी से मुलाकात कर गढ़वाल लोक सभा के विभिन्न क्षेत्रों में हवाई सेवाओं के विस्तार के लिए निवेदन किया । गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने  आग्रह किया कि रामनगर, लैंसडाउन, पौड़ी, गोपेश्वर और जोशीमठ को देहरादून से उड़ान योजना से जोड़ने पर विचार किया जाए तथा गौचर (चमोली) हवाई अड्डे के आधुनिकीकरण में आ रही अड़चनों को भी दूर किया जाए।मंत्री राममोहन रेड्डी से इन सभी विषयों पर सकारात्मक चर्चा हुई तथा उन्होंने इन सभी मांगों पर जल्दी कार्यवाही का आश्वासन दिया।

*

गढ़वाल से भारतीय जनता पार्टी सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख  अनिल बलूनी ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से आग्रह किया कि उड़ान योजना के तहत हेली सेवा से गढ़वाल लोक सभा क्षेत्र के रामनगर, लैंसडाउन, पौड़ी, गोपेश्वर और जोशीमठ को देहरादून से जोड़ने पर विचार किया जाए तथा गौचर (चमोली) हवाईअड्डे के आधुनिकीकरण में आ रही अड़चनों को भी दूर किया जाए ताकि इस क्षेत्र में एयर कनेक्टिविटी सुचारू रूप से चलती रहे।

गढ़वाल सांसद ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से कहा कि भोगौलिक दृष्टि से गढ़वाल एक ऐसा लोक सभा है जिसमें 14 विधानसभाएं आती हैं और इसके कई क्षेत्र देश के दुर्गम इलाकों में शुमार होते हैं। प्राकृतिक आपदाओं के कारण इस लोक सभा क्षेत्र के कई इलाकों से संपर्क टूट जाता है। सड़क मार्ग अक्सर प्रभावित होता रहता है। इस के कारण यहां से पलायन की समस्या भी काफी बड़ी होती जा रही है। अतः ऐसे इलाकों में एयर कनेक्टिविटी की काफी जरूरत है।

गढ़वाल सांसद की मांग पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री  राममोहन नायडू जी ने सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए सभी मांगों पर जल्दी कार्यवाही का आश्वासन दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Must Read

spot_img