spot_img
HomeExclusiveरुद्रप्रयाग में भूस्खलन के कारण 22 परिवार खतरे की जद में,देखें...

रुद्रप्रयाग में भूस्खलन के कारण 22 परिवार खतरे की जद में,देखें वीडियो

रूद्रप्रयागः गौचर- रूद्रप्रयाग जिले सारी गांव झाली मठ में आज सुबह अचानक से भूस्खलन की घटना सामने आई है, जानकारी के अनुसार साढे आठ बजे अचानक से गांव में भूस्खलन हुआ और गांव छोर अचानक से टूटने लगा और लोगों में खौफ का माहौल बन गया,
ऐसे में अपने अपने घरों को छोडक सभी लोग सुरक्षित स्थानों पर पहुंच गये जिसकी सूचना प्रशासन को दी गइ प्रशासन ने ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहंुचाया जा रहा है गांव के धीरज लाल का कहना है आज झाली मठ के 22परिवार खतरे की जद में आ गये है ंउन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर तहसील दार अपनी टीम के साथ पहुंचे है और आवश्यक कार्यवाही की जा रही है,  दमयंती देवी का कहना है कि सुबह से ही भूस्खलन हो रहा अचानक से हुए भूुस्खलन के बाद हालात खौफजदा हो गये है।गांव के नन्दलाल, दर्शन लाल, प्रेम लाल, धीरज लाल के साथ 22परिवार खतरे की जद में आ गये है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Must Read

spot_img